Self Add

अब आप इसी वायरल Video को देख लीजिए, रील के लिए लोग क्या-क्या करते हैं

Now you can see this viral video, what all people do for reel

faridabadnews24
IMAGES SOURCE : GOOGLE

आज के समय में सोशल मीडिया पर जितनी आबादी है उसमें से आधी आबादी को रील बनाने की आदत है। रील बनाने में वैसे तो कुछ भी गलत नहीं है मगर कई सारे लोग रील के लिए अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं। वहीं कई सारे लोग अतरंगी और अजीब चीजें करते हुए अपनी रील बनाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ समय भी एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे कई सारे वीडियो देखे होंगे कि अतरंगी चीजें ही सबसे ज्यादा वायरल होती हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि किचन में नीचे सामान रखने के लिए बने स्पेस में एक लड़की छिपकर बैठी हुई है। उसकी पीठ नजर आ रही है। वीडियो बनाने वाला शख्स उनके पास जाता है और जब वो पास में पहुंचता है तो वो लड़की जो नीचे बैठी हुई थी, वो मुड़कर देखती है। लड़की जैसे ही मुड़ती है तो दिखता है कि वो वहां बैठकर नूडल्स खा रही है। अब नूडल्स ऐसे छिपकर कौन ही खाता है। लोग वीडियो बनाने के लिए एक से एक अतरंगी आईडिया लाते हैं और उन्हीं में से एक आईडिया इस वीडियो में दिखा।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर shanayaroyofficial नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रील के लिए क्या क्या करना पड़ता है। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे टॉयलेट में चले जाना चाहिए वहां कोई डिस्टरबेंस नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा- किचन में भूत। चौथे यूजर ने लिखा- नियत कितनी अच्छी है। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

You might also like