Self Add

एक दिन की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, खाटू श्याम मंदिर के बाहर भिखारी बना शख्स

You will be surprised to know the earnings of a man who became a beggar outside Khatu Shyam Temple in one day.

You will be surprised to know the earnings of a man who became a beggar outside Khatu Shyam Temple in one day.
IMAGES SOURCE : GOOGLE

सोशल मीडिया बहुत ही यूनिक प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहां हर दिन अलग-अलग चीजें और लोगों के अनोखे कंटेंट देखने को मिलते रहते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप जानते होंगे कि एक दिन में न जानें कितने सारे वीडियो और फोटो, लोग पोस्ट करते हैं। सुबह से लेकर शाम तक कई सारे वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं और उसमें से ही कुछ वायरल भी होते हैं। वायरल होने वाले कई सारे पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर भी आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा खाटू श्याम मंदिर के बाहर खड़ा है और वो बोलता है कि वो आज देखेगा कि मंदिर के बाहर भीख मांगकर कितने पैसे मिलते हैं। इसके बाद वो अपने कपड़े को फाड़ता है ताकि लोग उसे भिखारी मान सकें। इसके बाद वो वो कटोरा लेकर लोगों के पास जाकर भीख मांगने लगा। कई सारे लोग उसे भीख देते हुए भी नजर आए। कुछ देर बाद वो बोरा बिछाकर बैठकर भीख मांगने लगा। वीडियो के अंत में वो बोलता है कि उसे एक दिन में 4,500 रुपए मिले हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आने वाले समय में कुछ ऐसा करता दिख जाऊं तो हैरान मत होना।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 4,500×30= 1 लाख 35 हजार हर महीना। दूसरे यूजर ने लिखा- कैमरामैन हमेशा अदृश्य होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- IT नॉलेज के बिना 16.2 लाख हर साल। चौथे यूजर ने लिखा- नया आइडिया आ गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- भगवान ऐसे लोगों को असली का भिखारी बना दें।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

You might also like