Self Add

6 मामलों का निस्तारण कर 24 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 14,55,000/-₹ बरामद

6 cases resolved, 24 cyber criminals arrested, ₹14,55,000 recovered

6 cases resolved, 24 cyber criminals arrested, ₹14,55,000 recovered
6 cases resolved, 24 cyber criminals arrested, ₹14,55,000 recovered
Faridabad : पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किए जा रही है इसी कड़ी में साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 24 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 14,55,000/-रू रुपए बरामद किये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 04 से 10 अक्टूबर तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 06 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 24 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 14,55,000/- रू बरामद किये हैं तथा 356 शिकायतों का निस्तारण कर ₹2,71,848 रिकवर किये हैं, साथ ही ₹ 30,06,629 खातों में फ्रिज कराये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में देवांशू मीणा, वंश, शशिकांत कुमार, नैतिक, कमलेश, तोशिफ, सूरज गोस्वामी, अतिंद्रपाल, राजकमल, हितेंद्र, माईकल, फ्रांसिस एमेका, रम्भा बसूमतरी, संदीप, बहादुर, दल सिंह, जतिन, पूर्ण, उपेंद्र, दिलीप शिवाजी, दीपक, अजय, गौरव व विवेक का नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि साइबर ठगी के मामले में लोगों का जागरूक न होना ठगी का मुख्य कारण है। आजकल साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड, बीमा पॉलिसी, पानी व बिजली बिल आदि से संबंधित मामलों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, इसके अतिरिक्त निवेश में मुनाफे का लालच दिखाकर साइबर ठगी कर रहे हैं। इसलिए जागरूक बने और सुरक्षित रहें। सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले किसी भी अनजान लिंक को ना खोलें। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।
You might also like