कुरुक्षेत्र में खनन अधिकारी को किया सस्पेंड
कुरुक्षेत्र के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा आज पर फरियादों पर सुनवाई करते हुए एक्शन मोड में दिखी, महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जिला कुरुक्षेत्र के खनन अधिकारी ओर एक सरकारी डॉक्टर को किया सस्पेंड डॉक्टर के खिलाफ f.i.r. दर्ज के वीडियो आदेश।
आज राज्य मंत्री कमलेश ढांडा एक्शन मोड में दिखी एक फरियाद की सुनवाई करते हुए आरोपी सरकारी सेवा में कार्यरत डॉ संदीप सिंह को किया सस्पेंड सस्पेंड करने के साथ-साथ एफ आई आर दर्ज कराने कराने के भी दिए आदेश राज्य मंत्री कमलेश डांडा यहीं नहीं रुके उन्होंने जिला कुरुक्षेत्र के खनन अधिकारी को भी सस्पेंड करने के आदेश दे दिए उन्होंने साफ कहा कि जो भी अधिकारी मीटिंग में नहीं पहुंचेगा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के सामने जिला के उच्च अधिकारी मोबाइल में व्हाट्सएप फेसबुक खेलते हुए भी दिखे कुछ तो यहां तक कि सोशल मीडिया और फेसबुक पर भी चिपके हुए थे पर भी कार्यवाही का आश्वासन दिया।