Self Add

सूट पर लिख रखे थे सवालों के जवाब, परीक्षा में नकल करती पकड़ी लड़की

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में अब लड़के तो नकल करते पकड़े ही जा रहे थे लेकिन अब लड़कियां भी नकल करती हुई पकड़ी जा रही है। मामला फतेहाबाद के बाल भारती स्कूल के सेंटर का है। यहां पर बोर्ड के चेयरमैन ने जब छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ। दरअसल बोर्ड के चेयरमैन की स्पेशल फ्लाइंग ने जब सेंटर पर छापेमारी की तो अचानक से एक लड़की के नकल करने का शक हुआ। जब लड़की के शूट पर उत्तर लिखा हुआ देखा तो हैरान रह गए। उसके बाद बोर्ड चैयरमेन ने तुंरत कार््यवाही करते हुए लड़की के खिलाफ यूएमसी बना दी।

प्रदेशभर में चल रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) गणित विषय एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) के सैन्य विज्ञान/नृत्य (सभी विकल्प) विषयों की परीक्षा में नकल के आज 481 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी में कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 17 सुपरवाईज़र ड्यूटी से रिलीव करते हुए 05 के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए जिसमें 02 रिटोली परीक्षा केन्द्र (रोहतक), 02 रोहतक परीक्षा केन्द्र तथा 01 बल्ला(करनाल) परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 01 ऑब्जर्वर रिलीव तथा 09 प्रतिरूपण के केस दर्ज किए गए।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक एवं झज्जर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ नकल 19 केस पकड़े। जिसमें परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. रिटोली-1 में अनुक्रमांक 2014620235 एवं 2014620239 के प्रतिरूपण के केस शामिल हैं तथा इसी परीक्षा केन्द्र पर ऑब्जर्वर संजीव कुमार, हिन्दी प्रवक्ता, रा.व.मा.वि. कलानौर के पास मोबाईल मिलने तथा पर्यवेक्षक सोनू कुमार, पी.जी.टी. राजनैतिक विज्ञान, नवयुग व.मा.वि. रोहतक एवं पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह, अंग्रेजी प्रवक्ता, आनन्द गोपाल व.मा.वि. रिठाल के मोबाईल फोन में पूर्व में संचालित परीक्षाओं के प्रश्र-पत्रों की फोटो मिलने के कारण कार्यभार मुक्त करते हुए केन्द्र अधीक्षक को दोनों पर्यवेक्षकों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. पंचकुला-5(बी-1) पर अनुक्रमांक 2018620410 का प्रतिरूपण केस दर्ज करते हुए केन्द्र अधीक्षक को एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए तथा परीक्षा केन्द्र शारदा विद्या मंदिर हाई स्कूल जीन्द-36 पर नियुक्त पर्यवेक्षक दिनेश कुमार, पी.आर.टी. एवं परीक्षा केन्द्र शहीद नायक रघुवीर सिंह, रा.उ.वि. सोटाई (बल्लबगढ़) पर नियुक्त पर्यवेक्षक पंकज कुमार, पी.आर.टी., रा.प्रा.पा. भेंसरवाली को परीक्षा ड्यूटी में कौताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहाँ नकल के 28 केस पकड़े। जिनमें 03 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. धनाना-2(बी-1) पर अनुक्रमांक 1020139806, 1020139807 एवं परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. तिगड़ाना पर अनुक्रमांक 1020140929 असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़े गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. धनाना-2(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री भगवान, डी.पी.ई., रा.व.मा.वि. धिराना को ड्यूटी में कौताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के कुल 434 मामले दर्ज किए गए। परीक्षा केन्द्र बृजमण्डल पब्लिक व.मा.वि. हसनपुर-5(बी-1)(पलवल) पर अनुक्रमांक 1020583103, 1020583107 व 1020583195 के प्रतिरूपण के केस दर्ज करते हुए केन्द्र अधीक्षक को सम्बन्धित के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. ईगराह (जीन्द) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुधीर, परीक्षा केन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय पलवल-31(बी-3) पर नियुक्त पर्यवेक्षक कुमारी नम्रता, पी.जी.टी., भौतिकी, परीक्षा केन्द्र सरस्वती व.मा.वि. होडल-21(बी-2) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सावित्री, पी.आर.टी., अतिथि अध्यापक, रा.प्रा.पाठशाला मररौली, परीक्षा केन्द्र हैपी मॉडर्न पब्लिक स्कूल पुन्हाना-10 पर नियुक्त पर्यवेक्षक जाकिर हुसैन, पी.आर.टी., रा.प्रा.पाठशाला सुन्हेड़ा, परीक्षा केन्द्र मारिया मंजिल स्कूल नंगली रोड़, नूँह-21 पर नियुक्त पर्यवेक्षक हरिओम, पी.आर.टी., रा.प्रा.वि. बंसी, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. भावड़(सोनीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक संजय कुमार, पी.आर.टी., परीक्षा केन्द्र मार्डन हाई स्कूल पुन्हाना-4 पर नियुक्त पर्यवेक्षक टिक्कम सिंह, विज्ञान अध्यापक, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. फरमाना(सोनीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक राम शरण, पी.जी.टी., रा.व.मा.वि. सिसाना को  को ड्यूटी में कौताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. पुन्हाना-3(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक नैनचंद, पी.जी.टी., रा.क.व.मा.वि. पुन्हाना द्वारा अनुक्रमांक 1020564891 को तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. बजाना खुर्द(सोनीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक वैशाली भारद्वाज, पी.आर.टी., रा.उ.वि. चिरसमी द्वारा अनुक्रमांक 1020501121 को नकल करवाने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष रोहतक द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. गांधी नगर रोहतक-5 में अनुक्रमांक 2014620361 द्वारा परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र बाहर भेजने के कारण परीक्षार्थी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई तथा इसी कमरे पर नियुक्त पर्यवेक्षक अंजु, हिन्दी अध्यापिका रा.क.मि.वि. मक्कडौली कलां को कार्यभार मुक्त करते हुए पर्यवेक्षक के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने बारे सम्बन्धित विभाग को लिखा गया है। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. बल्ला-1(बी-1) करनाल पर नियुक्त पर्यवेक्षक तेजबीर सिंह, डी.पी.ई. द्वारा परीक्षा के दौरान मोबाईल फोन का प्रयोग करने के कारण इस केन्द्र पर नियुक्त ऑब्जर्वर द्वारा मोबाईल फोन से प्रश्र-पत्र बाहर भेजने के शक में छिन लिया गया। पर्यवेक्षक द्वारा नियुक्त बोर्ड ऑब्जर्वर के साथ दुव्र्यवहार व फोन छीनकर नाले में फेंक देने के कारण केन्द्र अधीक्षक द्वारा पर्यवेक्षक के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने बारे कार्यवाही की जा रही है तथा बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षक के खिलाफ नियमानुसार सख्त विभागीय कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित विभाग को लिख दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea