Self Add

देखिये, अंबाला निवासी रिटायर्ड एएसआई ने भी थामा जेजेपी का दामन

चंडीगढ़ जननायक जनता पार्टी को नरवाना विधानसभा क्षेत्र में आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब जेजेपी विधायक रामनिवास वाल्मिकी के नेतृत्व में नरवाना नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन कृष्ण मोर के साथ कई पार्षदों ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी में शामिल हुए प्रतिनिधियों को पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि इनके शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिली है। इस अवसर पर पार्टी के संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जिला प्रधान कृष्ण राठी, हलका प्रधान मियां सिंह सिहाग, सुभाष चहल, बिट्टू नैन, रामनारायण, , सुरेंद्र बेलरखां, भूपेंद्र मोर, रामचंद्र मिर्दा आदि उपस्थित रहे।

पूर्व वाइस चेयरमैन कृष्ण मोर के साथ जेजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में सुरेंद्र मोर, श्वेता सिंहमार, अजय जांगड़ा, अमरजीत उर्फ बबलू, बलजीत, अजमेर श्योकंद, शिंदर वाल्मिकी, कुलबीर व पूनम देवी आदि है। पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों ने कहा कि वे उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल हुए है।

अंबाला निवासी रिटायर्ड एएसआई ने भी थामा जेजेपी का दामन

वहीं इस दौरान अंबाला निवासी रिटायर्ड एएसआई सुभाष चंद्र ने भी जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सुभाष चंद्र को पार्टी का पटका पहनाकर जेजेपी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea