आयुष कौशिक ने गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरीत की
आज सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता गाजियाबाद गरीबों के मसीहा हर वक़्त गरीब और असहाय लोगो के लिए त्यार रहने वाले श्री आयुष कौशिक जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्व समाज एकता संघ व भाजपा युवा नेता अभिषेक पंडित द्वारा लोक डाउन के चलते जो लोग राशन के लिए ज्यादा जरूरतमंद है। जो लोग किराये पर रह रहे हे जिनकी जिन्दगी रोज मररा से चलती है जिनके पास राशनकार्ड की कोई व्यवस्था नही है उन लोगो को खाद सामग्री वितरित की। इस मौके पर सर्व समाज एकता संघ के हजरो पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें