Self Add

जानें डिटेल्स, अगले महीने के अंत में मोदी सरकार ट्रांसफर कर सकती है पैसा

image Source : google

EPFO:  एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाजेशन (EPFO) पीएफ पर मिलने वाला ब्याज तय कर चुकी है। कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा जल्द ट्रांसफर हो जाएगा। अगर सूत्रों की मानें तो सरकार अगले महीने 30 जून तक पीएफ का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, इस पर सरकार या EPFO की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।

इस तारीख को आएगा पीएफ का पैसा
पीएफ का ब्याज तय होने के बाद से ज्यादातर सभी नौकरीपेशा इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि पीएफ का ब्याज उनके खाते में जल्द से जल्द आएगा। अगर मीडिया में आ रही खबरों को माने तो ईपीएफओ पीएफ पर ब्याज अगले महीने जून के अंत में PF खाते में डाल सकती है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। ईपीएफओ के तय किये गए ब्याज पर वित्त मंत्रालय की मुहर लगना अभी बाकी है।

बीते 10 साल में सबसे कम ब्याज

EPFO ने फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है, यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है। पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था। EPFO ने फिस्कल ईयर 2019-2020 में 8.5% ब्याज दिया था। उसके बाद फिस्कल ईयर 2020-2021 में भी 8.5% ही ब्याज मिला था। जबकि 2018-19 में EPFO ने 8.65% ब्याज दिया था। फिस्कल ईयर 2017-18 में 8.55% ब्याज मिला। फिसक्ल ईयर 2016-17 में 8.65% ब्याज मिला और फिस्कल ईयर 2015-16 में 8.8% ब्याज मिला था।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea