Header new

घर के आगे ही फेरी वालों से करें खरीददारी, आम जनता के लिए सब्जी मंडी बन्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान झज्जर जिला में सब्जी मंडी में आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी है। केवल विक्रेता ही सब्जी मंडी से सामान ले सकते हैं जबकि आमजन अपने क्षेत्र में रेहड़ीवालों अथवा सब्जी विक्रेताओं से फल-सब्जियां खरीद सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से मार्केट कमेटी के माध्यम से सब्जियों की बिक्री में निर्धारित रेट से अधिक से विक्रेता लोगों को सब्जी न बेच पाएं इसके लिए रेट नियमित तौर पर तय किए हैं। निर्धारित रेट से अधिक सब्जी की बिक्री करने वालोंं पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

 

झज्जर मार्केट कमेटी की ओर से तय रेट :
*सब्जी व फल का नाम दर प्रति किलोग्राम*
टमाटर 20 से 25 रूपए
आलू 20 से 22 रूपए
प्याज 19 से 25 रूपए
धनिया 11 से 16 रूपए
Ƒघीया 12 से 20 रूपए
फूल गोभी 16 से 20 रूपए
अदरक 110 से 125 रूपए
पेठा 15 से 25 रूपए
टिंडा 16 से 20 रूपए
करेला 50 से 55 रूपए
खीरा 15 से 25 रूपए
निंबु 85 से 110 रूपए
लहसून 180 से 200 रूपए
भिंडी 50 से 72 रूपए
केरी 15 से 18 रूपए
मिर्च 45 से 55 रूपए
बंद गोभी 12 से 15 रूपए
पालक 08 से 10 रूपए
मूली 7 से 10 रूपए
बैंगन 15 से 25 रूपए
शिमला मिर्च 50 से 55 रूपए

*फल* *रेट*
संतरा 25 से 30 रूपए
मौसमी 40 से 55 रूपए
अंगूर 50 से 60 रूपए
पपीता 30 से 33 रूपए
चीकू 80 से 90 रूपए
सेब 70 से 100 रूपए
केला 40 से 50 रूपए
अमरूद 30 से 35 रूपए
खरबूजा 40 से 45 रूपए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea