जनता की सेवा करना मेरा सबसे पहला कर्तव्य : आयुष कौशिक
गाजियाबाद : सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता आयुष कौशिक के कार्यों से सब अच्छी तरह परिचित है।
वह गाजियाबाद के सबसे अच्छे जनप्रिय युवा नेता माने जाते हैं इसके पीछे उनका व्यवहार बड़ी भूमिका निभाता है। जब से लोकडाउन हुआ है तब से आयुष कौशिक जन सेवा में लगे हुए हैं उनके द्वारा रोज जरूरतमंदों की भोजन की व्यवस्था की जा रही है । आयुष कौशिक का कहना है कि वह समाज सेवक है और इस समय जनता को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है अगर अभी वह जनता के काम ना आ सके तो समाज सेवक होने का कोई औचित्य नहीं है ।
आयुष कौशिक ने कहा कि जब तक लोग डाउन रहेगा वह जनता की सेवा करते रहेंगे। आयुष कौशिक सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और उनकी संस्था द्वारा उनकी टीम के पदाधिकारी द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों में जनता की सेवा की जा रही है इस कार्य में आयुष कौशिक के मित्र व सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोनी निवासी अभिषेक पंडित भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं वह भी रोजाना लोनी के जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं ।