न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल परिवार ने जरूरतमंदो को किया राशन वितरित बल्लभगढ़ में
फरीदाबाद : न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल, सुभाष कॉलोनी, बल्लभगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और असहाय लोगों को राशन वितरण करने का कार्य किया गया। जिसमें चेयरमैन जेपी सिंह के पिता एवं विद्यालय के संरक्षक राजपाल सिंह के निर्देश के अनुरूप लगभग 100 से अधिक परिवारों को 10-10 किलो आटा, सेनेटाइजर, डेटॉल साबुन और मास्क आदि वितरित किए गए। राशन वितरण का कार्य करते समय सभी के हाथों को सैनिटाइज कराना, मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग आदि जैसे लॉकडाउन के नियमों का पालन किया गया एवं लॉक डाउन के सभी नियमों के पालन करने की अपील की।
विद्यालय के संरक्षक राजपाल सिंह ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना की महामारी का दंश झेल रहा है। इस महामारी से बचाने के लिए भारत सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन लगाया है। इस दौरान गरीब और असहाय लोगों को कोई दिक्कत ना हो उसके लिए भी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। फिर भी गरीब और असहाय लोग परेशान नजर आ रहे है। ऐसे समय में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम लोग भी अपने सामर्थ्य के अनुरूप जरूरमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं और इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त करने में सहयोग करें। अपने वक्तव्य के अंत में उन्होंने एक कविता के माध्यम से सभी देशवासियों से अपील की। कविता के बोल थे ‘चीडी चोंच भर ले गई, घटा न बिल्कुल नीर। दान दिए धन न घटे, कह गए दास कबीर’।
विद्यालय के चेयरमैन जे.पी.सिंह ने बताया कि समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है अब हमारा भी कर्तव्य है कि इस दुखद घड़ी में उनका हर सम्भव सहयोग करें मै देश के सभी सामर्थ्यवान साथियों से, मित्रों से, स्कूलों के संचालकों से और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि सभी अपने आसपास गरीब परिवारों की हर संभव मदद करें इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षाविद किरण बाला, पुष्पलता, मदन, प्रदीप, सत्यदेव, सविता, विमलेश, आरती आदि सहित समाजसेवी रामदेव सिंह मौजूद रहे।