खुद सुरक्षित रहें व परिवार को भी सुरक्षित रखें : अभिषेक पंडित
अभिषेक पंडित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्व समाज एकता संघ युवा भाजपा नेता एवं मेरे भाई व मित्र आयुष कौशिक जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व समाज एकता संघ व भाजपा नेता आप सभी देशवासियों से हाथ जोड़ कर विनम्र आग्रह करता हूं कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस नामक महामारी आपदा से निबटने के लिए हमारे भारत देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा ।
यानी 3 मई तक हम सभी हम सभी को लॉक डाउन मैं ही रहना होगा इस दौरान हमें अनुशासनहीनता का उसी तरह पालन करना है जैसे कि हम करते आए हैं रोजमर्रा की सभी आवश्यक चीजें पहले की तरह आप सभी तक पहुंचती रहेंगी। अतः धैर्य बनाए रखें खुद सुरक्षित रहें व परिवार को भी सुरक्षित रखें।