Self Add

कन्डेरे समाज समिति ने गंगा दशहरा पर्व पर छबील लगाई

फरीदाबाद । गंगा दशहरा पर्व पर सूरदास मार्किट दशहरा मैदान बल्लभगढ़ में कन्डेरे समाज समिति हरियाणा द्वारा छबील लगाकर आम जनों को ठंडा मीठा शरबत वितरित किया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुआ किया गया और दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। इस दौरान सैकड़ों राहगीरों ने ठंडे मीठे पानी पीकर राहत मिली। इस मौके पर कन्डेरे समाज समिति हरियाणा के अध्यक्ष बालकिशन कन्डेरे, जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिय़ा प्रभारी नरेन्द्र कन्डेरे नागर, प्रदेश संगठन मंत्री नंदकिशोर कन्डेरे ने कहा कि गंगा दशहरा पर्व पर समाज द्वारा हर वर्ष छबील लगाकर पानी व मीठा जल वितरित किया। प्रदेशाध्यक्ष बालकिशन कन्डेरे व नंदकिशोर कन्डेरे ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक केन्द्र व राज्यों में सरकार बनने के लिए कन्डेरे समाज का अहम योगदान रहा है। समाज ने हमेशा जनहित व राष्ट्रहित के कार्य किए है। सभी सरकारों में कन्डेरे समाज की अनदेखी की गई है।

 

उन्होंने केन्द्र सरकार की मोदी सरकार व राज्य की मनोहरलाल सरकार से कन्डेरे समाज को किसी भी श्रेणी में दर्ज करने की मांग की है ताकि समाज का उत्थान हो सके। जाति सूची में हमारे समाज को शामिल किया जाए ताकि हमारे समाज के बच्चों को भी सरकारी नौकरी व अन्य प्रकार का लाभ मिल सकें चाहे व शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में हो। इस मौके पर परमाल कन्डेरे, ब्रजमोहन कन्डेरे, देशराज भगत कन्डेरे, जगदीश गठी कन्डेरे, प्रेम बुढाका कन्डेरे, रामप्रकाश बुढाका कन्डेरे, जीतू कन्डेरे, विनामी कन्डेरे, अजीत कन्डेरे, शिवकुमार कन्डेरे, पप्पू कन्डेरे, मानिक चंद कन्डेरे, तोताराम कन्डेरे, लवली कन्डेरे, धर्मवीर कन्डेरे, पप्पू सिंह कन्डेरे, राम मूर्ति कन्डेरे, ओमप्रकाश कन्डेरे, रामभरोसी कन्डेरे, गोकल कन्डेरे, दीपक कन्डेरे, साहब सिंह कन्डेरे, शिवराम भाटी कन्डेरे, सत्यदेव कन्डेरे, भूप सिंह कन्डेरे, देवीराम कन्डेरे, डालचंद कन्डेरे सहित अन्य लोग शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea