फरीदाबाद: मुजेसर में मेडिकल स्टोर खुलवाने के नाम पर लाखों ऐंठे

फरीदाबाद: मुजेसर थाना पुलिस ने जीवन नगर गौंछी स्थित यर्थात अस्पताल में मेडिकल स्टोर खुलवाने के नाम पर 14 लाख 81 हजार रुपये ऐंठने के आरोप में दो डॉक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला एक फार्मासिस्ट की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-22 निवासी देवेंद्र गर्ग ने 16 अगस्त सन् 2023 को जीवन नगर गौंछी स्थित यर्थात अस्पताल के संचालक पवन अग्रवाल, डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा और अखिलेश प्रताप सिंह के साथ अस्पताल में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए समझौता किया था।
समझौते के तहत मेडिकल स्टोर खोलने के लिए उससे 15 लाख रुपये की मांग की गई थी। उपरोक्त तीनों से पीड़ित का 14 लाख 81 हजार 650 रुपये में स्टोर खोलने का समझौता हो गया। इसके बाद शिकायतकर्ता को अस्पताल में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जगह दे दी गई। कुछ समय तो स्टोर अच्छे से चला। इसके बाद उपरोक्त आरोपी पीड़ित पर 15 लाख रुपये और देने का दबाव बनाने लगे। जब पीड़ित ने इससे इंकार किया तो कभी स्टोर की बिजली आपूर्ति ठप कर देते तो कभी दुर्व्यवहार करते। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त आरोपियों ने उसकी गैर मौजूदगी में स्टोर का ताला तोड़कर स्टोर से दवाइयां चोरी कर लीं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी रकम उसे वापस किए बिना ही आरोपियों ने किसी धर्म सिंह नामक व्यक्ति को मेडिकल स्टोर की जगह दे दी।