Self Add

Faridabad News: आपसी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम, कांग्रेस नेता कुणाल भड़ाना की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद में 32 वर्षीय कांग्रेस नेता कुणाल भड़ाना की गोली मारकर हत्याकर दी गई। वहीं स्विफ्ट गाड़ी में आरोपी फरार हो गए। कुणाल के बड़े भाई ज्योतिंद्र भड़ाना ने मामला दर्ज कराया है। ज्योतिंद्र भड़ाना का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कारर्वाई शुरू की।

जानकारी के मुताबिक,  कुणाल गांव नवादा कोह में परिवार सहित रहता था। कुणाल देर रात अपने एक दोस्त के साथ मस्जिद चौक के पास खड़ा था। इस दौरान विजय और बिल्लू व दो अन्य लोग आए और कुणाल से कहासुनी हुई बात इथनी बढ़ गई कि आरोपितों ने कुणाल की छाती में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।  मृतक कुणाल के बड़े भाई ज्योतिंद्र भड़ाना  का कहना है कि आरोपितों से उनकी रंजिश चली आ रही है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea