Self Add

फरीदाबाद शहर के समाजसेवियों ने आज नगर निगम आयुक्त मोना ए श्रीनिवासन से मुलाकात की

फरीदाबाद: फरीदाबाद शहर के समाजसेवियों ने आज नगर निगम आयुक्त मोना ए श्रीनिवासन से मुलाकात की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी परविन्दर राजपाल, एडवोकेट संदीप सेठी, गुरमीत ढींगड़ा, प्रमोद माटा, गुरजीत बांगा सहित अन्य लोगों मौजूद थे। सभी ने निगमायुक्त को ज्ञापन देते हुए बताया कि एन.एच.पांच में इंडियन बैंक के सामने बनाए गए सेल्फी प्वाईंट पर सिख सेना नायक बन्दा सिंह बहादुर की प्रतिमा व लाईटिंग अपने खर्चें पर लगाएगें। साथ ही उनकी जीवनी व गौरव गाथा दीवारों पर लिखी जाएगी।

जिस पर निगमायुक्त ने उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस कार्य को करें। वह इसकी परमिशन दे देगी। इस अवसर पर एडवोकेट संदीप सेठी व परविन्दर राजपाल ने बताया कि आज युवाओं को सिख सेना नायक बन्दा सिंह बहादुर की जीवनी के बारे में सेल्फी प्वाईंट पर आकर जान सकेगें कि हमारे पूर्वजों ने किस तरह लडक़र देश से आततायी को भगाया था। इस अवसर पर सभी समाजसेवियों ने नगर निगम आयुक्त मोना ए श्रीनिवासन द्वारा कूड़ा प्वाईंटों को साफ कर सेल्फी प्वाईंट बनवाने के लिए उनका बुक्के देकर आभार भी जताया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea