Self Add

Haryana BJP President: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला, हरियाणा में BJP ने इस नेता को बनाया पार्टी अध्यक्ष

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana BJP President: बीजेपी ने विधायक मोहन लाल बडौली को हरियाणा में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वो सोनीपत जिले के राई से विधायक हैं. पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से लंबे समय से जुड़े रहे बडौली ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जगह ली है. नायब सैनी अक्टूबर 2023 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. इसके बाद इसी साल मार्च में पार्टी ने राज्य में बड़ा बदलाव किया. बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह नायब सिंह सैनी सीएम बने. सीएम पद की कमान संभालने के बाद से ही उनकी जगह पार्टी अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई थी.

IMAGES SOURCE : GOOGLE

जेपी नड्डा से नायब सैनी की हुई मुलाकात

नायब सैनी ने सोमवार (8 जुलाई) को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इसी मुलाकात के दौरान बडौली के नाम पर मुहर लगी.

बडौली की नियुक्ति के बाद सैनी ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर राई विधायक मोहन लाल बडौली को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हरियाणा में संगठनात्मक कार्यों को एक नई दिशा मिलेगी और फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.”

लोकसभा चुनाव भी लड़े मोहन लाल बडौली

राज्य में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ये नियुक्ति अहम मानी जा रही है. बडौली के सामने पार्टी एकजुट रखना और लोकसभा चुनाव में पार्टी को लगे झटके के बाद उसे नई ऊर्जा देना बड़ी चुनौती है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में भी बडौली को सोनीपत सीट से उम्मीदवार बनाया था, हालांकि उन्हें कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सतपाल ब्रह्मचारी को 548682 वोट मिले थे. वहीं बडौली को 526866 वोट मिले l

NEWS SOURCE : abplive

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea