Self Add

Delhi News: वारदात करने के लिए अपनाते हैं ये खास तरीका, दिल्ली वाले सावधान! आ गया है ‘खुजली गैंग’

Delhi News: They adopt this special method to commit crime, Delhiites beware! 'Khujli Gang' has arrived

Delhi News: They adopt this special method to commit crime, Delhiites beware! 'Khujli Gang' has arrived
IMAGES SOURCE : GOOGLE

नई दिल्ली: दिल्ली के बाजारों में खुजली गैंग के आतंक से व्यापारी और आम लोग परेशान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गैंग व्यापारियों और ग्राहकों को निशाना बना रहा है जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। ताजा मामले सदर सदर बाजार में सामने आए हैं जिसके बाद व्यापारियों ने गैंग के खिलाफ पुलिस और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की है। व्यापारियों का मानना है कि इस गैंग में कई लोग शामिल हैं जो बेहद सफाई से वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाते हैं। हाल की घटनाओं से व्यापारियों के साथ-साथ ग्राहकों में भी दहशत का माहौल है।

बैंकों और एटीएम बूथ के पास ज्यादा सक्रिय

अभी तक यह सामने आया है कि खुजली गैंग के लोग बैंक या एटीएम बूथ के आसपास ज्यादा सक्रिय रहते हैं। इस गैंग के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। जैसे ही ये देखते हैं कि कोई शख्स कैश या कीमती वस्तु ले जा रहा है, ये उस शख्स के ऊपर अचानक पाउडर छिड़क देते हैं। जिस शख्स पर उन्होंने पाउडर छिड़का होता है उसका ध्यान खुजली में चला जाता है और इस बीच गैंग का ही एक मेंबर सामान लेकर फरार हो जाता है। इस पूरी वारदात के दौरान आसपास कई गैंग मेंबर मंडरा रहे होते हैं।

सोशल मीडिया पर CCTV फुटेज वायरल

हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक शख्स के सामान की चोरी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स सदर बाजार से जा रहा था, तभी उस पर किसी ने पाउडर डाल दिया। जैसे ही वह आगे की ओर बढ़ा, तो उसके शरीर में खुजली होने लगी। उसने कार की आड़ लेकर अपनी शर्ट उतार दी और खुद को साफ करने लगा। जैसे ही वह शरीर को साफ करने में व्यस्त हुआ, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका घेरा बनाया और उसमें से एक ने पीड़ित के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

NEWS SOURCE Credit : indiatv.in

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like