Self Add

कटरीना कैफ से तुलना पर बोलीं एक्ट्रेस, आलोचना की वजह से Zareen Khan ने घर से निकलना कर दिया था बंद

Actress spoke on comparison with Katrina Kaif, Zareen Khan had stopped leaving the house due to criticism

Actress spoke on comparison with Katrina Kaif, Zareen Khan had stopped leaving the house due to criticism
IMAGES SOURCE : GOOGLE

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्हें सलमान खान ने इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। हालांकि इंडस्ट्री में आने के बाद से ही उनकी तुलना कटरीना कैफ से की जाने लगी। अब इस बात पर जरीन खान ने एक इंटरव्यू में बात की है कि कैसे इस नेगेटिविटी ने उनके करियर पर बुरा असर डाला।

जरीन ने साल 2010 में आई फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में जरीन ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आईं। इस दौरान बातचीत में जरीन ने कहा, “वीर के बाद मेरी जिंदगी बहुत खराब हो गई। मुझे बहुत ही ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा। ये फिल्म मेरे लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट थी। शुरुआत में तो मुझे अच्छा लगा कि मेरी तुलना कटरीना कैफ से की जा रही है लेकिन इंडस्ट्री के अंदर चीजें और खराब होती गईं।”

अच्छी लगती थी तुलना

जरीन ने बताया कि वो बहुत ही ओवरवेट थीं और ऐसे में कटरीना कैफ से अपनी तुलना होते देखना मेरे लिए किसी कॉम्पलीमेंट से कम नहीं था। लेकिन इसका असर मेरे ऊपर उल्टा पड़ा। मैं इडस्ट्री में कहीं खो सी गई। मैं इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों को जानती थी और उन्हें लगा कि मैं घमंडी हूं।

घर से निकलना बंद कर दिया

जरीन ने आगे बताया कि एक समय पर ये आलोचना इतनी बढ़ गई थी कि मैं ज्यादातर घर पर ही रहना पसंद करती थी। बाहर निकलती थी तो लोग मेरे कपड़ों पर कमेंट करते थे जिसका मेरे ऊपर नेगेटिव असर पड़ा। सभी ने मुझे एक फेल्योर की तरह देखा। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस वजह से उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया जिसकी वजह से वो अपने बिल्स चुकाने में भी असमर्थ थीं। जरीन खान को आखिरी बार साल 2021 में फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया था।

NEWS SOURCE Credit : jagran.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like