Self Add

ऑटो स्नैचिंग के मामले में AVTS टीम ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार, ऑटो व देसी कट्टा बरामद

AVTS team arrested 3 accused in auto snatching case, auto and country-made pistol recovered

AVTS team arrested 3 accused in auto snatching case, auto and country-made pistol recovered

फरीदाबाद: बता दे कि 03 सितम्बर को शिकायतकर्ता अजय निवासी होडल ने शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाता है। उसके ऑटो को आरोपी होडल से बुक करके फरीदाबाद लाए थे। वापसी में जाते समय रात्री करीब 8 बजे बड़ौदा हाईवे सिकरी से पास तीनों नामपता नामालूम व्यक्तियों ने ऑटो को हथियार दिखा कर छीन लिया। जिस पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार ऑटो स्नैचिंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में दीपक उर्फ़ चटक, आकाश उर्फ मट्टू और राहुल उर्फ जुल्फी उर्फ जरे का नाम शामिल है। दीपक उर्फ़ चटक पलवल तथा अन्य दोनों आरोपी होडल पलवल के रहने वाले है। आरोपी दीपक उर्फ़ चटक को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से समयपुर चुंग्गी से काबू किया था। जिससे देसी कट्टा बरामद हुआ था। जिससे पूछताछ में ऑटो स्नैचिंग के मामले का खुलासा हुआ था। आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य दोनों आरोपियों को रेड कर हसनपुर चौक होडल से गिरफ्तार किया। आरोपियों से ऑटो को पुन्हाना रोड धान मील के पास से बरामद किया गया। दीपक उर्फ़ चटक पर पूर्व में चोरी, लूट, हत्या के 6 मामले दर्ज है। तीनों आरोपी ऑटो चलाने का काम करते है। तीनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea