Self Add

Haryana Assembly Election: हरियाणा में 10 से ज्यादा नेताओं के ‘अपनों’ को बनाया उम्मीदवार, परिवारवाद का आरोप लगाने वाली इस बार खुद बीजेपी फंसी!

Haryana Assembly Election: More than 10 leaders in Haryana have made their own people as candidates, this time BJP, which accused of nepotism, is itself trapped!

Haryana Assembly Election: More than 10 leaders in Haryana have made their own people as candidates, this time BJP, which accused of nepotism, is itself trapped!
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana Assembly Election: हरियाणा में परिवारवाद की राजनीति करने वाले दलों पर अक्सर हमलावर रहने वाली BJP इस बार खुद इस जाल में फंस गई है। खबरों की मानें, तो बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता हासिल करने की रणनीति के तहत विधानसभा चुनाव में इस बार 10 से ज्यादा नेताओं के परिजनों को टिकट दिए हैं। आइए जानते है कि बीजेपी ने किस नेताओं के अपनों को टिकट दिया है।

आरती राव -बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को अटेली विधानसभा से टिकट देकर एक परिवार-एक टिकट की अपनी परंपरा को प्रदेश में तोड़ दिया है।

श्रुति चौधरी -कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को बीजेपी ने तोशाम विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

भव्य बिश्नोई- हिसार और भिवानी के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ेंगे।

प्रदीप सांगवान – इनेलो-भाजपा गठबंधन की सरकार में सोनीपत से सांसद रह चुके किशन सिंह सांगवान के बेटे प्रदीप सांगवान को बीजेपी ने बरौदा विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

 देवेंद्र कौशिक – सोनीपत के पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक को गन्नौर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है।

हरिंदर सिंह रामरतन -पूर्व विधायक रामरतन के बेटे हरिंदर सिंह रामरतन को होडल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

शक्ति रानी शर्मा – पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी और राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा की मां शक्ति रानी शर्मा को बीजेपी ने पंचकूला जिले की कालका विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

मनमोहन सिंह भड़ाना – पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के बेटे को बीजेपी ने समालखा विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

सुनील सांगवान -बीजेपी ने पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान को चरखी दादरी से अपना उम्मीदवार बनाया है।

दिनेश कौशिक- पूर्व विधायक नरेश कौशिक के भाई दिनेश कौशिक को बहादुरगढ़ से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea