Self Add

तिगांव विधानसभा से निवर्तमान विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर को मिल रहा लोगों का भारी जनसमर्थन

Outgoing MLA and BJP candidate from Tigaon Assembly Rajesh Nagar is getting huge public support
Faridabad : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर का आज गांव फज्जूपुर खादर और रायपुर कलां में जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में मौजूद रहकर नागर को समर्थन देने की घोषणा की। लोगों ने कहा कि वह नागर को जिताकर तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वहीं अपने स्वागत से अभिभूत राजेश नागर ने कहा कि वह जनता से मिल रहे प्रेम को कभी भी भूल नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने मुझे तीसरी बार अवसर देकर मुझे जनसेवा का कार्य सौंपा है। वहीं स्थानीय जनता ने भी अपना खुला समर्थन देकर मुझे गोद ले लिया है। नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हाल ही में पूर्ण हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनकर अपने इरादे जाहिर किए हैं। वहीं अब वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पुन: प्रदेश का नेतृत्व देने जा रही है। नागर ने कहा कि पांच अक्टूबर को भाजपा के कमल निशान का बटन दबाएं और आठ अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनाएं। राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकसित होते हुए देखा है। आपको यह तय करना होगा कि विकास की गति बनी रहे और अपना क्षेत्र हरियाणा का श्रेष्ठ विधानसभा बने। इस अवसर पर नागर का स्थानीय जनता ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत कर पूर्ण समर्थन की घोषणा की गई।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, जिला पार्षद संदीप भाटी, रायपुर सरपंच धर्म सिंह, विक्रम सरपंच, बेला सरपंच सुरेश त्यागी, महमूदपुर सरपंच रमेश पीलवान, लैंहडोला सरपंच अजब, जसाना सरपंच मनोहर, अजब चंदीला, सुरेंद्र बिधूडी, जगवीर कसाना, वीरपाल जैलदार, संदीप अधाना, पूर्व सरपंच बहादरपुर सतबीर, पूर्व सरपंच रायपुर अशोक सरपंच, पूर्व सरपंच रवि त्यागी घरौडा, हरीचंद सरपंच, रूपचंद पहलवान, रॉकी तनेजा, सरपंच धर्मपाल यादव, पूर्व सरपंच रघुराज, कृष्ण पहलवान बीडीसी, पूर्व सरपंच बृजभान, कैप्टन ओमप्रकाश, फज्जूपुर सरपंच कमल सिंह, सरपंच मनोहर, कौराली सरपंच अशोक भाटी, पवन नागर बीडीसी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा, पूर्व सरपंच धर्मवीर सिंह, पप्पू सिंह, कैलाश भाटी, डॉ महेंद्र सिंह, मिश्री लाल, खूबचंद बघेल, सूरज भाटी चांदपुर, जगबीर कसाना, सुभाष सरपंच, रामपाल सरधाना, पंडित घनश्याम, वीरपाल जैलदार, रामबीर नागर, हरीचंद नागर, प्रमोद कौशिक, जयराम भड़ाना, रूपचंद पहलवान, महीपाल पहलवान, रेशम सरदार, जयराम भड़ाना, रणजीत, जमील खान, सुभाष भाटी अमीपुर, मंगत सिंह, अयूब खान, चरण सिंह, फूल सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea