Self Add

Faridabad News: दो की मौत, ऑफिस से जा रहे थे घर, ओल्ड रेलवे अंडरपास के जलभराव में डूबी कार

Faridabad News: Two died, were going home from office, car drowned in the waterlogging of Old Railway Underpass

Faridabad News: Two died, were going home from office, car drowned in the waterlogging of Old Railway Underpass
IMAGES SOURCE : GOOGLE

 फरीदाबाद: ओल्ड रेलवे अंडरपास में जल भराव की वजह से कार डूब गई। इसमें सवार दो युवकों की मौत (Faridabad Railway Underpass two dead) हो गई। मृतकों की पहचान प्रेमाश्रय शर्मा और विराज के रूप में हुई है। दोनों यहां ग्रेटर फरीदाबाद (Faridabad News) में रहते थे और गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी बैंक में जॉब करते थे। मृतक का नाम पुण्य शर्मा और विराज था। पुण्य शर्मा बैंक के मैनेजर थे और विराज कैशियर थे।

दोनों दफ्तर से जा रहे थे अपने घर

देर रात दोनों गुरुग्राम (Gurugram News) से ग्रेटर फरीदाबाद अपने घर की ओर आ रहे थे। दिन भर हुई वर्षा की वजह से ओल्ड रेलवे अंडरपास में काफी पानी भरा हुआ था। एहतियात के तौर पर पुलिस ने पास में ही एक राइडर खड़ी की हुई थी जो वाहन चालकों को अंदर जाने से मना कर रही थी।

पुलिस ने किया इस बात का दावा

देर रात एक एक्सयूवी 700 कर आई और तेजी से अंडरपास की ओर बढ़ गई पुलिस (Faridabad Police) का दावा है कि कार को अंदर जाने से मना किया था लेकिन सवार नहीं माने। इसके बाद कार के अंदर पानी भर गया और वह डूबने लगे। तभी आसपास के लोग आए और पानी के अंदर उतरकर पहुंचे। दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे को बादशाह खान नागरिक अस्पताल (BK Hospital) में ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने कार को रस्से से खींचकर बाहर निकाला।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea