अजीब स्वाद आने पर 2 गिरफ्तार, बरामद हुआ ‘सबूत’, फलों के जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था दुकानदार
2 arrested for strange taste, 'evidence' recovered, shopkeeper was selling fruit juice mixed with urine
Fruit Juices Mixed With Urine: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. इंदिरापुरी इलाके में एक जूस की दुकान पर जूस के नाम पर लोगों को मानव मूत्र पिलाने का मामला सामने आया है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने जूस में अजीब स्वाद महसूस किया और विरोध जताया. स्थानीय लोगों ने दुकान के संचालक को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की.
जूस की दुकान में रखी एक बॉटल मानव मूत्र भी प्राप्त हुआ. स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और पुलिस को सूचना दी. गुस्साए लोगों ने इन युवकों की जमकर पिटाई भी की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के संचालक सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जूस का सैंपल और मानव मूत्र का भी जांच के लिए भेजा जा रहा है.
गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने 29 वर्षीय एक जूस विक्रेता को कथित तौर पर फलों के जूस में मानव मूत्र मिलाने को लेकर गिरफ्तार किया है जबकि उसके नाबालिग (15) सहयोगी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने अंकुर विहार क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भाष्कर वर्मा ने बताया कि यह गिरफ्तारी जनता की शिकायत पर की गई है. उनके मुताबिक लोगों ने शिकायत की थी कि यह जूसविक्रेता मानव मूत्र मिलाकर ग्राहकों को फलों का जूस परोस रहा था.
उन्होंने बताया कि जूस विक्रेता की पहचान आमिर (29) के रूप में हुई है. वर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके जूस के ठेले पर तलाशी ली तो पेशाब से भरी प्लास्टिक की केन बरामद हुई. उनके अनुसार पुलिस ने इस संदर्भ में आमिर से पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया एवं उसके किशोर साथी को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही चल रही है