फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करो पर प्रहार करते हुए 2 आरोपियो को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर 40 बोतल शराब की बरामद, एक गाडी को भी किया जब्त
Faridabad Police cracked down on liquor smugglers and arrested two accused in separate cases and recovered 40 bottles of liquor and also seized a vehicle
फरीदाबाद: बता दे कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर प्रहार करते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में मोनू इंद्रा कॉम्पलेक्स फरीदाबाद तथा सौरभ सेक्टर-86 फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस टीम ने मोनू को खेरी रोड़ इंद्रा कॉम्पलेक्स के पास से 24 अध्धा व 16 पव्वा देसी शराब सहित तथा सौरभ को गांव बडोली के DPS चौक केपास से गाडी में 24 बोतल शराब अंग्रेजी सहित काबू किया है। दोनों आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।