Google Jobs India: मिलती है सोने की जगह और खाना बिल्कुल फ्री, 5 स्टार होटल से कम नहीं है गूगल का ऑफिस
Google Jobs India: You get free sleeping space and food, Google's office is no less than a 5 star hotel
(Google Jobs India Benefits). गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. गूगल अपने एंप्लॉइज को बहुत सुविधाएं देता है. इनका फायदा उठाने के लिए आपका हर हाल में बेस्ट होना यानी उनकी कसौटी पर खरा उतरना जरूरी है. गूगल ऑफिस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. वहां के एंप्लॉइज गूगल ऑफिस की झलक दिखाते रहते हैं. गूगल खुद भी कई बार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को ऑफिस बुलाकर उन्हें वहां एक दिन रहने का मौका देता है.
गूगल हेडक्वॉर्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है (Google Office). लेकिन इसके अलावा भी कई देशों में इसके ऑफिस हैं. भारत के भी 4 बड़े शहरों में गूगल के ऑफिस स्थित हैं (Google Office India). हाल ही में गूगल सिंगापुर ऑफिस में काम करने वाली एक कोरियन लड़की ने सोशल मीडिया पर वहां की झलक दिखाई थी. इसे देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यह गूगल का ऑफिस है या कोई 5 स्टार होटल (Jobs in Google).
नैप रूम में ले सकते हैं झपकी
वीडियो के अनुसार, गूगल एंप्लॉई का दिन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जाता है. ऑफिस में लॉगइन करने के बाद 9:30 बजे एक लैविश कॉफी बार में अपनी मॉर्निंग कॉफी लेने के लिए जाती है. कुछ देर काम करने के बाद बाद 11:50 बजे लंच टाइम शुरू हो जाता है. गूगल ऑफिस में लंच व डेजर्ट्स कॉम्प्लिमेंट्री दिए जाते हैं. लंच ब्रेक के बाद एंप्लॉइज रूफ गार्डन में वेलनेस और रिलैक्सेशन को प्राथमिकता दे सकते हैं. गूगल ऑफिस में नैप रूम की भी सुविधा है, जहां एंप्लॉइज कुछ देर झपकी ले सकते हैं.
मेडिटेशन तक के लिए मिलता है समय
ज्यादातर एंप्लॉइज वर्क-लाइफ बैलेंस न बना पाने की वजह से परेशान हैं. लेकिन गूगल ऑफिस में काम करने वाले लोग इस परेशानी से कम ही जूझते हैं. गूगल इंडिया ऑफिस में भी एंप्लॉइज को नैप रूम, हेयर और नेल स्पा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही प्रार्थना और मेडिटेशन के लिए मल्टी फेथ रूम और मसाज रूम भी हैं. गूगल ऑफिस काफी कलरफुल होता है और वहां का माहौल ईजी-ब्रीजी माना जाता है. नीचे गूगल पुणे ऑफिस के एंप्लॉई का वीडियो देख सकते हैं.
NEWS SOURCE Credit : news18.com