Self Add

हिंदू बनकर परिवार के साथ रह रही थी, पुलिस ने बांग्लादेशी पोर्न एक्ट्रेस को किया गिरफ्तार

Police arrested Bangladeshi porn actress who was living with her family as a Hindu

Police arrested Bangladeshi porn actress who was living with her family as a Hindu
IMAGES SOURCE : GOOGLE

पुलिस ने बांग्लादेश की एक पोर्न एक्ट्रेस को महाराष्ट्र से अरेस्ट किया गया है। खबरों की मानें, तो ठाणे क्राइम ब्रांच ने रिया उर्फ आरोही को उनके पूरे परिवार के साथ गिरफ्तार किया है। वह हिंदू बनकर अपने परिवार के साथ रह रही थी। ये ही नहीं रिया ने हिंदू नाम से पासपोर्ट भी बनवाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेशी एक्ट्रेस रिया पर आरोप है कि वह मूल रूप से बांग्लादेशी है और वह फर्जी दस्तावेज बनवाकर अपनी मां, भाई और बहन के साथ भारत में रह रही थी। 

खबरों की मानें, तो बांग्लादेशी होने के बावजूद भारतीय कागजात बनाने के लिए रिया की मां ने अमरावती के एक शख्स से शादी भी की थी। फिलहाल, ठाणे पुलिस ने इस मामले में रिया के अलावा उसकी मां अंजली बर्डे उर्फ रूबी शेख, पिता अरविंद बर्डे, बहन रितू उर्फ मोनी शेख और भाई रविंद्र उर्फ रियाज शेख को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि रिया कई प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई थी और उसने कई पोर्न फिल्मों में भी काम किया है। रीया अपने आरोही नाम से पोर्न इंडस्ट्री में जानी जाती है। पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला कि रिया की मां अंजलि मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है। वह अपनी दो बेटियों रिया और एक बेटे के साथ भारत में अवैध रूप से रह रही थी।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea