लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, मर्दों से दोस्ती नहीं, दुबई की महिला ने बताईं करोड़पति पति की शर्तें
This is how people reacted, no friendship with men, Dubai woman told the conditions of having a millionaire husband
दुबई की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें उसने बताया है कि किस तरह से करोड़पति हसबैंड ने उसके ऊपर पाबंदियां लगा रखी हैं। इन नियमों में पति के हिसाब से मैचिंग कपड़े पहनना शामिल है। अपने वीडियो में महिला ने बताया है कि उसे काम करने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा उसे पुरुषों से दोस्ती करने की भी अनुमति नहीं है। 26 साल की इस सउदी महिला नाम सौदी अल नादक है। इस वीडियो को कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो को 52 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं, जबकि 3.5 मिलियन लोगों ने देखा है। इस वीडियो को देखने वालों ने कमेंट में हैरानी जताई है। सौदी अल नादक अक्सर ऑनलाइन अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताती रहती है। अपने ताजा वीडियो में महिला ने बताया है कि कैसे उसका पति उसके ऊपर शासन करता है। महिला ने बताया कि उसके पति ने कुछ प्रिफरेंसेज तय कर रखी हैं। इसके मुताबिक उसे अपने जूतों से मैच करता हुआ बैग पहनना होता है। इस महिला के मुताबिक करोड़पति हसबैंड उसका पूरा खर्च चलाता है और उसे कुछ भी काम करने की इजाजत नहीं है।