Self Add

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, मर्दों से दोस्ती नहीं, दुबई की महिला ने बताईं करोड़पति पति की शर्तें

This is how people reacted, no friendship with men, Dubai woman told the conditions of having a millionaire husband

This is how people reacted, no friendship with men, Dubai woman told the conditions of having a millionaire husband
IMAGES SOURCE : GOOGLE

दुबई की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें उसने बताया है कि किस तरह से करोड़पति हसबैंड ने उसके ऊपर पाबंदियां लगा रखी हैं। इन नियमों में पति के हिसाब से मैचिंग कपड़े पहनना शामिल है। अपने वीडियो में महिला ने बताया है कि उसे काम करने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा उसे पुरुषों से दोस्ती करने की भी अनुमति नहीं है। 26 साल की इस सउदी महिला नाम सौदी अल नादक है। इस वीडियो को कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो को 52 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं, जबकि 3.5 मिलियन लोगों ने देखा है। इस वीडियो को देखने वालों ने कमेंट में हैरानी जताई है। सौदी अल नादक अक्सर ऑनलाइन अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताती रहती है। अपने ताजा वीडियो में महिला ने बताया है कि कैसे उसका पति उसके ऊपर शासन करता है। महिला ने बताया कि उसके पति ने कुछ प्रिफरेंसेज तय कर रखी हैं। इसके मुताबिक उसे अपने जूतों से मैच करता हुआ बैग पहनना होता है। इस महिला के मुताबिक करोड़पति हसबैंड उसका पूरा खर्च चलाता है और उसे कुछ भी काम करने की इजाजत नहीं है।

सिर्फ इतना ही नहीं, उसे खाना भी नहीं बनाना होता है और वह लोग रोज बाहर खाना खाते हैं। उसे रोज अपने बाल और मेकअप प्रोफेशनल से स्टाइल कराने होते हैं। इसमें एक बड़ा नियम यह है कि उसे पुरुषों से किसी तरह की दोस्ती नहीं रखनी है। वह लिखती है कि आप मुझे सॉड्रिला कह सकते हैं क्योंकि मैं अपने पति की राजकुमारी हूं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती। लेकिन अगर आप पैसे के साथ-साथ खुश भी हैं तो फिर आपको बधाई हो। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमें पता है कि आपके हसबैंड आपको कंट्रोल कर रहे हैं। वह आपके ऊपर भरोसा भी नहीं करते हैं। वह आपको खुलकर जीने नहीं दे रहे हैं।

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि क्या आपको सोचने और अपने विचार रखने की भी आजादी है या नहीं? अपनी जिंदगी के साथ कुछ भी प्रोडक्टिव नहीं कर पाना क्या बोरिंग नहीं लगता है? उसने यह भी पूछा है क्या आपको तलाक के बाद कुछ मिलेगा भी या नहीं? यह इंफ्लुएंसर अक्सर अपनी शॉपिंग और ट्रैवेल एक्सपीरियंसेज को शेयर करती रहती है। हालांकि अपने धन के प्रदर्शन को लेकर अक्सर उसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि सौदी मात्र छह साल की उम्र में अपने परिवार के साथ दुबई चली गई थी। यहीं पर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान आठ साल पहले उसके अपने पति जमाल अल नदाक से मुलाकात हुई। तीन साल पहले दोनों की शादी हुई है। दोनों ने शादी के समय नियम बनाए थे कि अपोजित सेक्स से दोस्ती नहीं करेंगे। उन्हें एक-दूसरे से पासवर्ड भी शेयर करने होंगे और अपनी लोकेशन भी शेयर करनी होगी।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea