Self Add

देखें हैरान करने वाला वायरल VIDEO, दिल्ली में कार से आए चोर, शटर काट दुकान में लगाई सेंध

Watch this shocking viral video, thieves came to Delhi in a car, broke into the shop by cutting the shutter

Watch this shocking viral video, thieves came to Delhi in a car, broke into the shop by cutting the shutter
IMAGES SOURCE : GOOGLE

दिल्ली में कार से चोरी करने आए चोरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चोर एक दुकान की शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसते हैं और चोरी का माल कार में लोड करते साफ दिखाई दे रहे हैं। वारदात को चोरों ने शनिवार तड़के अंजाम दिया। पूरी वारदात दुकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो शाहदरा इलाके के रोहतास नगर स्थित एक दुकान की बताई जा रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से वीडियो से संबंधित जानकारी मांगी गई लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। करीब 11 मिनट के वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक समेत कुल पांच चोर कार में सवार होकर दुकान के पास आते हैं। कार दुकान के सामने ही खड़ी करने के बाद पहले एक आरोपी उतरकर इधर-उधर देखता है। फिर धीरे-धीरे करके अन्य आरोपी भी कार से बाहर आने लगते हैं। शुरुआत में तीन चोर दुकान के शटर के ताले को तोड़ने और काटने की कोशिश करते हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि जब चो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो कार में बैठा एक अन्य चोर कार चालक के साथ उतरता है। फिर पांचों मिलकर उसे तोड़ने की कोशिश करते हैं। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में वे ताला तोड़कर शटर ऊपर करने के बाद दुकान में घुसते हैं। सभी एक एक कर दुकान के अंदर रखा सामान कार्टूनों में रखकर और हाथों में उठाकर बारी-बारी से बाहर आने लगते हैं। दुकान से सारा बहुमूल्य सामान कार की डिक्की में रखते हैं। फिर डिक्की बंद करने के बाद सभी आरोपी कार में बैठकर मौके से फरार हो जाते हैं।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea