Haryana News: 5 महीने की गर्भवती हुई तो खुला मामला, बड़े भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म
Haryana News: The matter came to light when she became 5 months pregnant, elder brother raped minor sister
मुरथल थाना क्षेत्र में रहता है इटावा का परिवार
मां ने बेटे पर लगाया बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप
पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम मामले में जांच कर रही है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करा दिए हैं। थाना मुरथल प्रभारी देवेंद्र का कहना है कि पीड़ित की मां ने बेटे पर बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे है।
सादी वर्दी में शिक्षण संस्थानों के आसपास तैनात रहेगी पुलिस
बीते दिनों खरखौदा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में खरखौदा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महिला पुलिस की तैनाती की है। जिनके द्वारा स्कूल आने व छुट्टी होने के समय पर स्कूल के आसपास नजर रखी जाएगी। एसीपी जीत बेनीवाल की तरफ से पुलिस की तैनाती कर सख्त आदेश दिए गए हैं कि छात्राओं को सुरक्षा को प्रमुखता से लेते हुए उनके स्कूल आने व छुट्टी होने के समय पर विशेष रूप से मनचलों पर नजर रखी जाए।
महिला ने अधेड़ पर बरसाए थे थप्पड़
बीते सप्ताह छात्राओं पर छींटाकशी करने पर वहां से गुजर रही एक महिला ने एक अधेड़ पर थप्पड़ बरसाए थे। जिसके बाद वह फरार हो गया था, मामला स्कूल प्राचार्य के संज्ञान में आने पर उनकी तरफ से शिकायत पुलिस के देते हुए पुलिस की तैनाती स्कूल खुलने व छुट्टी होने के समय स्कूल के आसपास करने की मांग की गई थी। एसीपी जीत बेनीवाल ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एक महिला एसआई, एएसआई की अगुवाई में ड्यूटी लगाई है। पुलिस की ईआरवी में दो महिला कॉन्स्टेबल बैठाकर स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास लगातार गश्त करने के आदेश एसीपी द्वारा दिए गए हैं। इतना ही नहीं यही आदेश एसीपी की तरफ से फरमाणा चौकी पुलिस को देते हुए छात्राओं के शिक्षण संस्थानों के आसपास पुलिस की तैनाती करने के दिए गए हैं।