Faridabad News : सूरजकुंड मेला में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते अधिकारी
Faridabad News: Officials felicitating students who won competitions held at Surajkund Mela

फरीदाबाद, मिथलेश मिश्रा : 38 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर में पर्यटन निगम और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान से नाट्यशाला में हर रोज स्कूल के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर प्रतिभाएं निखारी जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को नाट्यशाला में विभिन्न स्कूलों के बच्चों की जूनियर और सीनियर वर्ग में पोस्टर मेकिंग तथा टैटू बनाओ प्रतियोगिता आयोजित करवाई गईं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 387 तथा टैटू बनाओ स्पर्धा में 120 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में के.एल. मेहता पब्लिक स्कूल के अंकित पासवान ने प्रथम, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-29 की साक्षी ने द्वितीय और डेनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी आदिश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में फरीदाबाद मॉडल स्कूल की छात्रा सृष्टिï शर्मा ने पहला, राजकीय मॉडर्न संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ख्वाजा के छात्र चंदन कुमार ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का शुक्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी शृंखला में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हर्ष दीप और हर्षिता कुमार ने पहला स्थान, भोरा पब्लिक स्कूल की छात्रा अनिष्का वर्मा ने दूसरा तथा बी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी आर्यन व दीपक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अधिकारियों ने सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।