Self Add

गांव नवादा कोह की पहाड़ी में मिली नाश के मामले में आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी …

The team of Crime Branch Sector 30 arrested the accused in the case of the remains found in the hill of village Navada Koh, interrogation is going on...

The team of Crime Branch Sector 30 arrested the accused in the case of the remains found in the hill of village Navada Koh, interrogation is going on...
The team of Crime Branch Sector 30 arrested the accused in the case of the remains found in the hill of village Navada Koh, interrogation is going on…

फरीदाबाद: बता दें कि 15 मार्च को रात के समय गांव नवादा कोह की पहाड़ी में एक नामालूम नौजवान की नाश मिली थी, जिसके दोनों हाथ बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा डाल रखा था और नाक से खून निकल रहा था, जिस पर थाना डबुआ की टीम ने स्वयं संज्ञान लेते हुए हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कराया तथा फॉरेंसिक साइंस टीम को बुलाकर मौका का निरीक्षण कराया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक(19) वासी नैन चौक, जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक 14 मार्च को दिन के समय घर से निकला था और वापस नहीं आया। वह पिछले चार-पांच महीने से प्रेस कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपराध शाखा सेक्टर 30 को आरोपियों की धर-पकड़ बारे निर्देशित किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश (22), सुंदर कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि मृतक दीपक उसके चाचा का लड़का था, दीपक उनके घर पर आता रहता था, आरोपी को शक था कि दीपक उसकी बहन पर बदनियत रखता है, आरोपी को दीपक का घर आना पसंद नहीं था, 14 मार्च को भी मृतक दीपक आरोपी के घर पर आया था, इसी बात के चलते वह, दीपक को अपने साथ गांव नवादा कोह की पहाड़ी के पास ले गया, जहां पर उसने मृतक दीपक को शराब पिलाई और दीपक को ज्यादा नशा होने पर उसको अपने साथ पहाड़ी में ले गया, जहां पर उसने मृतक के कपड़े उतरवा लिये और पेंट से हाथ बांधकर कमीज से गला घोट कर दीपक की हत्या कर दी और मुंह में कपड़ा डाल दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like