Self Add

Video: बनाई ऐसी Reel कि धीमी हो गई गाड़ियों की रफ्तार, बीच सड़क लड़कियों ने कर डाली सारी हदें पार

Video: Made such a reel that the speed of vehicles slowed down, girls crossed all limits in the middle of the road

Video: Made such a reel that the speed of vehicles slowed down, girls crossed all limits in the middle of the road
IMAGES SOURCE : GOOGLE

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग आजकल क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। कंटेंट के नाम पर अश्लीलता का रास्ता अपनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचने का प्रयास कर रहे हैं। हाल में दो लड़कियों का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां लड़कियां बीच सड़क पर छोटे कपड़ों में डांस करते हुए रील बना रही हैं। लड़कियों को इस तरह सड़क पर डांस करता देख ट्रैफिक जाम लग गया और गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। लोग बार-बार पलट-पलट कर उन लड़कियों को देखते जा रहे थे। सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बटोरने के लिए लड़कियों को इस तरह की अश्लीलता फैलाते देख लोग उन पर भड़क गए और वीडियो के नीचे कमेंट कर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।

फरीदाबाद: पुलिस एडवाईजरी

लड़कियों की रील ने ट्रैफिक की बना दी रेल

वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि बीच सड़क पर लड़कियों के डांस रील बनाने से ट्रैफिक आवाजाही पर कितना असर पड़ रहा है। उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बीच सड़क पर लड़कियों का डांस करना और रील बनाना ट्रैफ़िक नियमों का सरासर उल्लंघन है। लड़कियों के इस नौटंकी का वीडियो वहीं पास से गुजर रहे एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बच्चों की मुस्कान बनी जन्मदिन की पहचान, विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन का प्रेरणादायक आयोजन

लुधियाना के ग्यासपुरा चौक का मामला

वायरल वीडियो पर मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला लुधियाना के ग्यासपुरा चौक का बताया जा रहा है। जहां ये दो लड़कियां बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बनाते दिखीं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि लड़कियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। आपके लिए हमने यह वीडियो सोशल साइट एक्स से @ManojSh28986262 नाम के यूजर के अकाउंट से लिया है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी फ़रीदाबादन्यूज़24 पोस्ट पर आधारित है। फ़रीदाबादन्यूज़24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like