तलाक के बाद टीवी एक्ट्रेस का हुआ ये हाल, कहा- ‘दर्दनाक’, 5 साल बाद टूटी शादी
This is what happened to the TV actress after divorce, said- 'painful', marriage broke after 5 years

‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर सोन्या अयोध्या अपनी निजी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। टेलीविजन एक्ट्रेस ने करोड़पति बिजनेसमैन हर्ष समोरे से उनके तलाक की खबर दी थी। इस खबर के बाद उनके फैंस को भी जबरदस्त झटका लगा था। उन्होंने 2019 में शादी की थी और पिछले महीने अलग हो गए। अपने हालिया इंटरव्यू में सोन्या ने खुलासा किया कि तलाक का फैसला करना बहुत मुश्किल होता है। दर्दनाक वक्त से गुजरना होता है। हालांकि, उन्होंने ठीक होने और आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।
पुलिस के भी उड़े होश, जानिए पूरा मामला, सास बहू ने उठाया ऐसा कदम कि घर में छा गया मातम
हर्ष समोरे से तलाक पर सोनिया अयोध्या
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में टीवी एक्ट्रेस सोनिया ने खुलासा किया कि तलाक ने उन पर किस तरह भावनात्मक रूप से असर डाला। एक्ट्रेस ने कहा, ‘तलाक बहुत दर्दनाक है, यह दिल तोड़ने वक्त होता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा। मैंने संघर्ष के बजाय शांति को चुना है और मैं इसे पहले से ज्यादा समय और ऊर्जा नहीं देना चाहती। मैं ठीक होने, सीखने और अपने जीवन में आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।’ उन्होंने आगे बताया कि उनके और हर्ष के बीच क्या गलत और सही चल रहा था। इस बारे में बात करते हुए सोनिया ने शादी में आपसी प्रयास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा दिया जाने वाला काम नहीं हो सकता, दूसरे को भी यह फैसला लेना होता है। शादी में सही संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है। मैं अपने काम पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रही हूं और विभिन्न माध्यमों में कुछ दिलचस्प भूमिकाएं निभाने की सोच रही हूं। तलाक के बाद थोड़ा तो दुख होता ही है, लेकिन कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा।’
आने वाले प्रोजेक्ट्स पर सोन्या अयोध्या
काम की बात करें, सोन्या जल्द ही नए टेलीविजन और ओटीटी शोज में नजर आने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं टीवी में दिलचस्प भूमिकाएं निभाना चाहती हूं। मुझे ओटीटी शो में काम करने में भी मजा आ रहा है। पिछले कुछ सालों में, मुझे लगता है कि ओटीटी शो में महिलाओं के लिए बेस्ट है। टीवी में कसौटी में मेरी महत्वपूर्ण भूमिका थी, लेकिन मुझे लगता है कि ‘नजर’ में मेरी भूमिका ज्यादा दमदार थी। मैं अलग-अलग किरदार निभाना चाहती हूं।’ इसके पहले उन्होंने ‘नजर’, ‘हीरो – गायब मोड ऑन’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसे टेलीविजन शो किए हैं।
NEWS SOURCE Credit : indiatv