भईया… यहां भी हो गई कोरोना की एंट्री, अब तक आए 5 मामले, उत्तराखंड है घूमने का प्लान, तो हो जाइए सतर्क
Brother... Corona has entered here too, 5 cases have been reported so far, if you are planning to visit Uttarakhand, then be cautious

देहरादून: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने फिर लोगों के अंदर डर बैठा दिया है. हर दिन किसी न किसी राज्य में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. देश में अब तक लगभग 1200 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के मरीज शामिल हैं. अब इन राज्यों में उत्तराखंड भी शामिल हो चुका है. ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात यह है कि इन दोनों डॉक्टरों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, यानी वे हाल ही में किसी बाहर के राज्य या देश से नहीं लौटे हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह संक्रमण अब स्थानीय स्तर पर फैलने का संकेत हो सकता है. वहीं, देहरादून में भी 3 नए मामले सामने आए है. इससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो गई है. इससे पहले भी ऋषिकेश एम्स की एक महिला डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाई गई थी. वह बेंगलुरु से लौटी थीं और उनका इलाज किया जा रहा है. लगातार डॉक्टरों के संक्रमित होने से अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों अलर्ट हो गए हैं. देहरादून में आए 5 मामलों में एक मरीज महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि बाकी दो मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सभी मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं.
Covid-19 in India: जानें कहां मिले सबसे ज्यादा मरीज?, देश में अबतक कोरोना के 1010 एक्टिव केस
स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होती, तो यह स्थिति गंभीर मानी जाती है. इसका मतलब है कि वायरस अब स्थानीय संपर्कों के जरिए फैल रहा है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है. मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहना अब पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है. साथ ही, जिन लोगों में हल्के लक्षण भी दिख रहे हैं, उन्हें तुरंत जांच करवाने की अपील की गई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और संक्रमण को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
NEWS SOURCE Credit : news18