Corona Cases in India: दिल्ली में हालात चिंताजनक, देश में कोरोना के सक्रिय मरीज 5300 के पार
Corona Cases in India: Situation is worrying in Delhi, active corona patients in the country cross 5300

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार तक कुल 5364 सक्रिय मरीज दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 4724 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में कुल 562 एक्टिव केस हैं, जो 500 के आंकड़े को पार कर चुके हैं।
केरल, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों में स्थिति गंभीर
देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार:
केरल: 1679 एक्टिव केस
गुजरात: 615 केस
कर्नाटक: 451 केस
महाराष्ट्र: 548 केस
राजस्थान: 107 केस
तमिलनाडु: 221 केस
उत्तर प्रदेश: 205 केस
पश्चिम बंगाल: 596 केस
कर्नाटक में 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, कुल मृतकों की संख्या 7
कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वह व्यक्ति पहले से ही कई अन्य बीमारियों से ग्रसित था। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की कि उसकी मौत 31 मई को हुई और इस तरह कर्नाटक में कोविड से अब तक 7 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।
केंद्र सरकार सतर्क, राज्यों को दिए ऑक्सीजन और संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयों और क्वॉरंटाइन वार्ड में बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में 2 और 3 जून को तकनीकी समीक्षा बैठकें की गईं।
समीक्षा बैठक में सभी प्रमुख स्वास्थ्य एजेंसियों ने लिया भाग
बैठक में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, ईएमआर, एनसीडीसी, आईसीएमआर, आईडीएसपी, और केंद्र सरकार के अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य कोविड की मौजूदा स्थिति और आगे की तैयारियों का आकलन करना था।
आईएलआई और एसएआरआई केसों की निगरानी तेज, जीनोम अनुक्रमण की सिफारिश
सूत्रों के अनुसार, राज्य और जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) पर नजर रख रही हैं। एसएआरआई के मरीजों और कुछ प्रतिशत आईएलआई मामलों की जांच कराई जा रही है। संक्रमित मामलों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जा रहा है ताकि नए वेरिएंट की पहचान की जा सके।
ज्यादातर केस हल्के, होम आइसोलेशन में इलाज जारी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अधिकतर मामलों में संक्रमण हल्का है और मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। हालांकि सतर्कता और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना अब भी जरूरी है।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari