हर कोई रह गया हैरान…प्रदेश की सभी खापों को दिया निमंत्रण, 19 साल बाद परिवार में बेटी हुई तो मनाई ऐसी खुशी
Everyone was surprised... all the Khaps of the state were invited, after 19 years a daughter was born in the family and such happiness was celebrated

जींद: 19 साल बाद परिवार में बेटी का जन्म होने की खुशी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालीरामन खाप के उप प्रधान सुरेंद्र की शादी के 19 साल के बाद बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म पर पूरे गांव का न्योता देने के साथ-साथ प्रदेश में जितनी भी खापें है उनको निमंत्रण दिया गया। सुरेंद्र ने बताया कि 19 साल के बाद बेटी हुई है जिसकी खुशी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। बेटे से भी ज्यादा बेटी के जन्म पर खुशी है। बेटी का नाम भूमि रखा है। सुरेंद्र ने बताया कि थुपा तपा के 21 गांव है पूरे गांवों का न्योंता है। प्रदेश में जितनी भी खापें है उनको निमंत्रण दिया गया। कालीरामन खाप का न्योंता है वो किसी भी प्रदेश में हो।
जानें क्या होगी लोकेशन, आज खुल जाएगा भारत में Elon Musk की Tesla का दूसरा शोरूम
बेटी के जन्म पर इस तरह के कार्यक्रम से समाज में अच्छा संदेश जाएगा। बेटी के जन्म पर भी बेटे के जन्म की तरह कार्यक्रम करना चाहिए। बेटी हमारे लिए भाग्य वाली है। पूरा भाईचारा बेटी के जन्म पर एकत्रित हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि सुरेंद्र द्वारा बेटी के जन्म पर जो कार्यक्रम किया है उसका संदेश पूरे समाज में जाएगा। बेटी के जन्म पर आसपास के गांव में कभी इस तरह का कार्यक्रम नहीं देखा था। बेटी आज बेटों से कम नहीं है। युवाओं को चाहिए कि वो रूढिवादी सोच को दूर करते हुए परिवार में बेटी होने पर खुशी मनाए। आप्रेशन सिंदूर में बेटियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बेटियों को शिक्षाए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ावा देना चाहिए।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari
