एक्सपर्ट ने बताए घर में उगाने के फायदे, खूबसूरती से बदलेगी तस्वीर, 3500 साल पुराना भूत भगाने वाला पौधा देखा है क्या?
Expert told the benefits of growing it at home, the picture will change beautifully, have you seen the 3500 year old ghost-repelling plant?

क्या आपने कभी ऐसे पौधे के बारे में सुना है जिसका इतिहास 3500 साल से भी पुराना है और इसका इस्तेमाल भूत भगाने के लिए होता है। अगर नहीं, तो लेख आपके ही है। गार्डनिंग एक्सपर्ट ने इस पौधे की जानकारी देने के साथ घर में उगाने के ढेरों फायदे भी गिनाएं हैं। बदलते वक्त में होम गार्डनिंग करने के चलन बढ़ता जा रहा है। प्लांट्स की अनगिनत वैरायटी मिलती हैं इस बात से भी हर कोई खाकिफ है। जैसे कि पौधा भगाने वाला पौधा, घर की हवा को शुद्ध रखने वाला पौधा और अलग-अलग फूल वाले पौधों की खूबसूरती का तो क्या ही कहना है। बहुत से इंडोर प्लांट ऐसे हैं जो सुंदर दिखने के साथ अपनी खासियत को लेकर भी जाने जाते हैं इन्हीं में से एक ड्रेसीना प्लांट भी है।
यह पौधा खूबसूरत बनावट के साथ-साथ कई धार्मिक और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि ड्रेसीना घर में पॉजिटिव एनर्जी और गुड लक लाता है। गार्डनिंग एक्सपर्ट ने इसे भूत भगाने वाला पौधा भी कहा है, क्योंकि तांत्रिक इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे भूत भाग जाते हैं इसे उन्होंने एक माइथोलॉजी कहा। हालांकि इस प्लांट की खूबसूरती घर में चार चांद लगा देती है, तो गमले में उगा सकते हैं।
हवा को शुद्ध करता है भूत भगाने वाला पौधा
गार्डनिंग एक्सपर्ट स्टीव फर्नांडिस का कहना है कि 3500 साल पहले इस प्लांट का इस्तेमाल तांत्रिक भूत भगाने के लिए करते थे। सबसे जरूरी बात है कि ये पौधा NASA की क्लीन एयर स्टडी में शामिल है। हवा से फॉर्मलाडेहाइड, बेंजीन, जाइलीन और ट्राईक्लोरोएथिलीन जैसे हानिकारक केमिकल को हटाकर पौधा हवा को शुद्ध करता है। जिन लोगों को सांस से जुड़ी समस्याएं हैं, उनके घर के लिए बेस्ट है।
खूबसूरती ही नहीं, ये भी है फायदा
ड्रेसीना की सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि कई और भी फायदे हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ड्रेसीना का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है। इसे घर के प्रवेश द्वार के पास या लिविंग रूम में रखने से घर में खुशहाली आती है। और, यह पौधा उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनके पास पौधों की देखभाल के लिए ज्यादा समय नहीं होता। इसे बहुत कम पानी और कम रोशनी में भी उगाया जा सकता है।
कैसे लगा सकते हैं ड्रेसीना प्लांट
ड्रेसीना का पौधा लगाना बहुत आसान होता है। आप इसे नर्सरी से ला सकते हैं या फिर कटिंग से भी लगा सकते हैं। आपको पौधे की एक हेल्दी टहनी चुनना है। जो लगभग 6 से 8 इंच लंबी होनी चाहिए और इसमें कुछ पत्तियां भी हों। इस पौधे को सीधे पानी में भी उगा सकते हैं। एक जार में साफ पानी लें और कटिंग को उसमें डुबो दें। पानी को हर हफ्ते बदलें। कुछ ही दिनों में इसमें जड़ें निकल आएंगी।
मिट्टी में पौधा उगाने का तरीका
वहीं जब कटिंग में जड़ें आ जाएं या अगर आप सीधे नर्सरी से पौधा लाए हैं, तो उसे गमले में लगा लीजिए। इसके लिए एक अच्छे ड्रेनेज वाले गमले का उपयोग करें। मिट्टी के लिए सामान्य बगीचे की मिट्टी, थोड़ी कोको पीट और खाद का मिश्रण इस्तेमाल करें। गमले में इस मिश्रण को भरने के बाद कटिंग को लगाकर हल्का पानी दें।
भूत भगाने वाला पौधा, एक्टपर्ट ने बताए फायदे
ड्रेसीना की देखभाल भी करें
- ड्रेसीना को सीधी धूप पसंद नहीं होती है, इसे इनडायरेक्ट सनलाइट में रखें। क्योंकि बहुत ज्यादा धूप से पत्तियां जल सकती हैं।
- इस पौधे को पानी की भी कम जरूरत होती है। जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखी लगे तभी पानी दें। सर्दियों में पानी और भी कम दें।
- इसे साल में दो बार हल्की खाद देना ही काफी होगा। आप चाहें तो लिक्विड फर्टिलाइजर डाल सकते हैं।
- ड्रेसीना की पत्तियों को समय-समय पर गीले कपड़े से पोंधे ताकि वे चमकदार दिखें और उन पर भून ना जमे।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। faridabadnews24 इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
NEWS SOURCE Credit :navbharattimes
