रुला गया हंसी की दुनिया का सितारा, मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
The star of the world of laughter made us cry, famous comedian Jaswinder Bhalla passed away, funeral will be held tomorrow

प्रोफेसर से बने एक्टर
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था. वह प्रोफेसर भी रहे. उन्होंने 1988 में ‘छनकटा 88’ से कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की और फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ से एक्टर बने. उन्होंने ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के’, कैरी ऑन जट्ट , जिंद जान’, बैंड बाजे जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीता.
