ब्रह्मकुमारी संस्थान ने मनाया 84वां वार्षिक उत्सव

पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत के बड़े भाई यशपाल रावत ने कहा है कि ब्रह्मकुमारी संस्थान समाज को अच्छाई के रास्ते पर लाने के लिए प्रयासरत है और इस संस्थान द्वारा जगह-जगह खोले गए सेंटरों में लोगों को आत्मिक शांति का अनुभव महसूस होता है इसलिए ऐसे सेंटर में जाकर हमें अपनी अंर्त-आत्मा की आवाज को सुनना चाहिए। श्री रावत आज पृथला क्षेत्र के गांव तोता नंगला अगवानपुर में ब्रह्मकुमारीज के 84वां वार्षिक उत्सव स्नेह मिलन समारोह एवं महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की आयोजक बीके सुनीता ने यशपाल नागर का स्मृति चिन्ह व पुस्तक भेंट करके स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में नमिता तायल, नीतू तेवतिया, अनिल जैन, डा. कोमल गुप्ता, डा. सुशीला दास आदि को सम्मानित किया गया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यशपाल रावत ने कहा कि मौजूदा समय में मनुष्य संसारिक सुखों की ओर बढ़ते हुए आत्मिक शांति से दूर होता जा रहा है

जिसके चलते वह परेशान रहता है, ब्रह्मकुमारी द्वारा समाज में अच्छे कार्याे को करने के लिए प्रेरणा देने की जो अलख जगाई है, उसमें हम सभी को बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर डा. लेखराज सहरावत, सूरजप्रकाश जांगिड़, रोहताश गुर्जर, रामगोपाल, लक्ष्मण, अंजलि जैन, नीतू तेवतिया, कोमल गुप्ता, अशोक कुमार, सत्यप्रकाश, रामबीर सिंह, सुनील कुमार, मांगेराम चौधरी, फत्ते मेम्बर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.