Self Add

फरीदाबाद: निशुल्क हेल्थ चैकअप ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया

फरीदाबाद : Women’s power और rotary club of Faridabad city द्वारा QRG अस्पताल sec 16 के सहयोग से निशुल्क हेल्थ चैकअप ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया बन्नू बिरादरी धर्मशाला जवाहर कॉलोनी NIT में | रक्त दान महादान इसी विचार को ध्यान में रख कर women’s power कि प्रेजिडेंट चांदनी आज़ाद अली का कहना है के वह हर माह रक्त दान शिविर का आयोजन करेंगी गिनती कुछ भी हो हमें अपने प्रयासों को हमेशा जारी रखना चाहिए अगर हम कोशिश नहीं करेंगे तो वह दिन दूर नहीं है जब हमारे शहर में हमारे देश में खून की कमी से लोग मरते रहेंगे समय-समय पर हेल्थ कैंप चेकअप भी लगाने बहुत जरूरी है ताकि हमारे शहर में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो इस कैंप मे चांदनी आज़ाद अली के साथ डॉली कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई साथ ही शकुन तोमर, अन्नू कपूर, सरिता संजवान, सुमित राजपूत, अमन शर्मा, उमंग, राधा, काजल, श्रुति, दीपांशु, दिव्या, कल्पना, भूमि और मिली भी मौजूद रहे |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like