Self Add

फरीदाबाद: बनते रहे फार्म हाउस अधिकारियों की लापरवाही से

फरीदाबाद। नगर निगम और वन विभाग अधिकारियों की लापरवाही किस कदर बरकरार है। इसका अंदाजा एक आरटीआई में मिली जानकारी से लगाया जा सकता है। अरावली में बने अवैध फार्म हाउस को लेकर लगाई गई एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि सबसे अधिक 22 फार्म हाउस अनंगपुर में वन भूमि पर बने हैं। दूसरे नंबर पर मेवला महाराजपुर में 19 फार्म हाउस हैं। फरीदाबाद और गुरुग्राम में कुल 60 फार्म हाउस बने हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सभी फार्म हाउसों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई तय है।

एक आईएएस अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी, 2020 को डिस्ट्रिक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग गुरुग्राम और डिस्ट्रिक टाउन एंड कंट्री प्लानर, डायरेक्टर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग हरियाणा में एक आरटीआई लगाई थी। इसमें उन्होंने जानकारी मांगी थी कि फरीदाबाद और गुरुग्राम में अरावली क्षेत्र में कितने फार्म हाउस बने हैं, ये कितने क्षेत्र हैं और इनको किस विभाग से मंजूरी मिली है। एक जनवरी 2021 को आईटीआई में मिले जवाब से खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में 60 फार्म हाउस बने है। इनमें से 50 फरीदाबाद अरावली क्षेत्र में स्थित हैं, जबकि 10 गुरुग्राम में बने हैं। इनके पास किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं है।

यह भी बताया कि सबसे ज्यादा 22 फार्म हाउस अनंगपुर में बने है। वहीं मेवला महाराजपुर में 19 हैं। दोनों ही क्षेत्रों में राजनेताओं का भी खूब दबदबा रहा है। फार्म हाउस लगातार बनते जाने की एक वजह ये भी बताई जा रही है। इसके अलावा कोट गांव में चार, अनखीर गांव में चार और लकड़पुर में एक फार्म हाउस बना है। इसी प्रकार गुरुग्राम के रायसिना क्षेत्र में पांच, हैदरपुर में एक मदमदा में एक, खेरला में एक और ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में दो फार्म हाउस बने हैं। इसके अलावा पिछले कुछ माह में बने फार्म हाउस की संख्या भी काफी ज्यादा है। वन विभाग और नगर निगम जल्द इनका सर्वे कर कार्रवाई करेगा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like