Self Add

फरीदाबाद: 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज गए नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर

Image Source : Google

फरीदाबाद : महामारी अलर्ट के तहत लगाए गए नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सेंट्रल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ईशाख ने बताया कि सेक्टर-12 टाउन पार्क के अंदर एक व्यक्ति लोगों को झूला झुला रहा था। वहां काफी भीड़ एकत्र हो रही थी। इस पर आरोपित रोहताश नगर दिल्ली निवासी विशाल अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सेंट्रल थाना पुलिस ने शाम सात बजे के बाद भी खोखा खोलने के चलते पान खोखा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संचालक शंकर ने अजरोंदा चौक के पास खोखा खोला हुआ था। बड़खल चौक पर दुष्यंत मलिक नाम के व्यक्ति ने रात में मीट की दुकान खोली हुई थी। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने मीट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बीपीटीपी थाना पुलिस ने शाम छह बजे के बाद दुकान खोलने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें एक दुकानदार का नाम पवन, दूसरे का सुचित और तीसरे का कुलदीप है। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने आटो पा‌र्ट्स संचालक रूप किशोर बंसल के खिलाफ शाम छह बजे के बाद दुकान खोलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

Source News: jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like