Self Add

चार मरीजों की हुई मौत, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 673 मरीज मिले

image Source : google

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 673 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। इधर कोरोना को हरा कर ठीक होने वालों की संख्या मरीजों से ज्यादा रही। 1074 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ्य होकर घर गए। इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या 3936 हो गई है। संक्रमण दर की बात करें तो यह अभी कंट्रोल में है।

 

हालात काबू में

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर घटकर तीन प्रतिशत से कम हो गई है। एक दिन पहले संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 2.77 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद संक्रमण दर घटकर आधा प्रतिशत से भी कम हो गई थी, लेकिन पिछले माह पांच अप्रैल को संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक हो गई थी। इसके बाद संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत तक पहुंच गई थी और कोरोना के मामले बढ़ गए थे। इस वजह से पांच अप्रैल से अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 34,260 मामले आ चुके हैं।

 

मरीज हुए ठीक

राजधानी में शनिवार को कोरोना के 673 नए मामले आए और 1074 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर चार हजार से कम हो गई। परेशानी की बात यह है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई। इस वजह से दो दिनों में कोरोना से आठ मरीजों की मौत हुई है।

 

3936 हुए सक्रिय मरीज

इनमें से 30,857 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 38 हो गई है। मौजूदा समय में दिल्ली में 3936 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 141 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से छह मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 50 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 24 घंटे में 174 कंटेनमेंट जोन कम हुए हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 1706 रह गई है।

 

source news: jagran

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea