जरूरतमंदों की सहायतार्थ मानव सेवा समिति प्रत्येक वार्ड में शुरू करेगी सेवा प्रोजेक्ट, देवउठनी एकादशी को होगा सामूहिक विवाह

फरीदाबाद : मानव सेवा समिति की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को समिति के मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा के सेक्टर-15 स्थित निवास पर आयोजित की गई। जिसमें कार्यकारिणी के 48 सदस्यों के साथ-साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी भाग लेकर मीटिंग एजेंडे पर अपने विचार, सुझाव प्रकट किए। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया है कि फरीदाबाद के सभी 45 वार्डों में जरूरतमंद भाई-बहनों की सहायता के लिए सेवा प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। 29 मई को कई संस्थाओं के साथ मिलकर मानव भवन सेक्टर 10 पर रक्तदान शिविर, 10 जून को निर्जला एकादशी पर ठंडे मीठे पानी की छबील, पूरे जुलाई महीने में हरित-फरीदाबाद अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम, 15 अगस्त को परिवार मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह, शिक्षक दिवस 5 सितंबर को सरकारी स्कूलों के कर्मठ व निष्ठावान अध्यापकों का शिक्षक गौरव सम्मान समारोह, अक्टूबर में मानव परिवार का भारत भ्रमण कार्यक्रम, नवंबर में देवउठनी एकादशी को जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह व 24 दिसंबर से नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर बैठक में विशेष आमंत्रित के रुप में उपस्थित हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता ने समिति के उद्देश्य व कार्यों की सराहना करते हुए समिति को अपनी ओर से पूरा सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया। समिति के चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा, चेयरमैन प्रोजेक्ट अमर बंसल, महिला सेल चेयरमैन उषाकिरण शर्मा ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को शाल पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत सत्कार किया। बैठक में मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका संरक्षक एस सी गोयल, उपाध्यक्ष अरुण आहुजा, युवा मंडल संयोजक संदीप राठी सहित पी डी गर्ग, सुनील अग्रवाल, राजराठी, कमला वर्मा, रमा सरना, रांतीदेव गुप्ता, अनूप गुप्ता, वाई के माहेश्वरी, बिशन चंद बंसल, विजेंद्र गर्ग,एम एल मोदी, धर्मवीर गुप्ता, संघमित्रा कौशिक, रेनू चतरथ, बीके चक्रवर्ती, बनवारी लाल गुप्ता, ओ पी परमार,जेपी सिंगल, एस एस बागला, राजेंद्र बंसल, टीपी माहेश्वरी,संदीप मित्तल, वैभव मंगल व महेश अग्रवाल मौजूद रहे।