24 घंटे में सामने आए 58 केस, दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़े
नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मरीज 24 घंटे में 58 फिर बढ़ गए हैं। इन मरीजों में मरकज से आने वाले काफी ज्यादा लोग शामिल हैं। कोराना से मरने वालों की संख्या की बात करें तो संख्या छह है।
वहीं दिल्ली सरकार ने यह भी बताया कि 58 नए केस सामने आने के बाद कुल केसों की संख्या 503 तक पहुंच गई है। इनमें तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 19 लोग भी शामिल हैं। कुल 503 में 320 दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इनमें से 61 लोगों ने विदेश की यात्रा भी की है। हालांकि 18 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इधर, बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के इलाज में जरूरी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) किट का अभाव है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हमारे पास सिर्फ 7 से 8 हजार किट ही बची हैं, जिनसे अगले दो-तीन दिनों तक काम चलाया जा सकता है। हमने तत्काल 50 हजार पीपीई किट की मांग की है, जो उपलब्ध कराया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने कहा है कि पीपीई किट की कमी हो गई। मैं अपने डॉक्टर्स नर्स और सभी स्टाफ को लेकर चिंतित हूं।
जैन ने कहा है कि दिल्ली में 67 फीसद मरीज मरकज से संबंधित हैं। तब्लीगी के 600 और लोगों को क्वारंटाइन करा दिया गया है, 200 और लोगों की जा रही है।