Self Add

यहां धड़ाधड़ बढ़ता है पैसा, 500 रुपये के इनवेस्‍टमेंट से म‍िलेगा 10 करोड़ का फायदा

image Source : google

Best Investment Plan: कहा जाता है भव‍िष्‍य के बारे में यद‍ि आपने अभी से प्‍लान कर ल‍िया तो बुढ़ापा आराम से कट जाता है. यद‍ि आपने अभी तक भी इनवेस्‍टमेंट (Investment) शुरू नहीं क‍िया तो अब कर दीज‍िए. यहां हम आपको बताएंगे क‍ि आप 500 रुपये रोजाना के न‍िवेश से क‍िस तरह 10 करोड़ से ज्‍यादा का फंड तैयार कर सकते हैं? न‍िवेश के ल‍िए आप क‍िसी जानकार से सलाह ले सकते हैं.

अगर आपकी उम्र अभी 25 से 30 साल के बीच है तो इस समय न‍िवेश करना आपके ल‍िए सबसे ज्‍यादा फायदेमंद रहेगा. हम आपको बताएंगे क‍िस तरह आप कम निवेश से बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) बना सकते हैं. अगर इस समय आपकी सैलरी 50,000 हजार रुपये है तो 70:30 के फॉर्मूले से आपको हर महीने 15 हजार रुपये न‍िवेश करना चाह‍िए. यानी यह न‍िवेश हर महीने 15 हजार रुपये का हुआ.

 

 

रोजाना बस 500 रुपये की बचत

रोजाना छोटा न‍िवेश करने से बड़ा फंड आसानी से तैयार हो सकता है. मान लीज‍िए आपकी उम्र अभी 25 साल है. ज‍िस प्‍लान के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसे 30 साल के ल‍िए करना होगा. यानी 25 साल की उम्र में न‍िवेश शुरू करने पर आपके पास 55 साल की उम्र में 10 करोड़ का फंड होगा. वहीं 30 साल की उम्र में न‍िवेश शुरू क‍िया तो आप 60 साल की उम्र में 10 करोड़ के माल‍िक होंगे.

 

क्‍या है पूरा गण‍ित

500 रुपये रोजाना से मतलब आपको हर महीने 15000 रुपये का न‍िवेश करना होगा. इस रकम की एसआईपी करने पर आसानी से 10 करोड़ रुपये का फंड म‍िल जाएगा. प‍िछले कुछ सालों में म्‍यूचुअल फंड (MF) ने 15 से 20 प्रतिशत तक या इससे ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. यद‍ि आप हर महीने 15 हजार रुपये की एसआईपी करते हैं तो 30 साल में आप 54 लाख रुपये न‍िवेश करते हैं. यद‍ि आपको इस पर 15 प्रत‍िशत का र‍िर्टन म‍िलता है तो 30 साल में यह बढ़कर 10.51 करोड़ रुपये हो जाएगा.

 

 

source news: zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea