Self Add

Delhi Traffic: करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल

image Source : google

Delhi Traffic Police Advisory: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को  ED कार्यालय में पेश होना है. इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि उनके सांसद, सदस्य और प्रमुख नेता भी ED कार्यालय जाएंगे. ऐसे में दिल्ली में ट्रैफिक जाम होने की आशंका है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

 

 

इन रास्तों पर रोक

दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों को बंद किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की तरफ से ना जाया जाए.

 

इन पर भी आवाजाही प्रतिबंधित

इसके साथ ही मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से भी नहीं जाने को कहा गया है. नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा.

 

source news : zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea