Self Add

बस करना होगा ये छोटा सा काम, हर महीने छात्रा को मिलेंगे 500 रूपये

image Source : google

ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई ऐसी कन्याएं हैं जो किसी कारणवश अपनी शिक्षा से वंचित रह जाती है। ऐसी सभी कन्याओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिसका नाम है ‘गांव की बेटी योजना’। इस योजना के तहत सरकार गांव की बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है जिससे वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

 

हर महीने मिलेंगे 500 रूपये
इस योजना के तहत 500 रूपये प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। गांव की प्रत्येक बालिका जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना से जुड़ने के लिए छात्रा को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। वे स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
-आय प्रमाण पत्र
-आयु का प्रमाण
-आधार कार्ड
-ईमेल आईडी
-जाति प्रमाण पत्र
– समग्र आईडी
-निवास प्रमाण पत्र
– ब्रांच कोड
-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-12वीं कक्षा की मार्कशीट
-मोबाइल नंबर

 

 

योजना के लाभ और विशेषताएं
सरकार की इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति 500 रूपये प्रति माह की दर से प्रतिवर्ष 10 माह के लिए दी जाएगी

 

 

ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले छात्रा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-इसके बाद आपको होम पेज पर स्टूडेंट लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– आपको साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
– फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरें और फिर सम्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 

 

-इसके बाद आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना होगा।
– अगली स्क्रीन पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
– फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करें।
-फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और फिर समिट बटन पर क्लिक कर दें।
-इस तरह आप सफलतापूर्वक गांव की बेटी योजना में पंजीकृत हो जाएंगे।

 

source news : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea