Self Add

पिछले 24 घंटे में आए 12 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 63 हजार के पार, भारत में कोरोना का बड़ा विस्फोट

image Source : google

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कई महीनों के बाद कोरोना का बड़ा विस्फोट हुई। बता दें कि  पिछले 24 घंटे में 12847 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 14 और लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह ये जानकारी दी गई। हाल के महीनों में यह लगातार दूसरा दिन है जब भारत में 12 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। इससे पहले कल भी 12213 मामले सामने आए थे।

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 14 और लोगों की मौत से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 817 हो गई है। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 63063 हो गए हैं। कल के मुकाबले सक्रिय मामलों में 4848 की वृद्धि हुई है।  पिछले 24 घंटे में 7985 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन के 195 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में वैक्सीन के 15,27,365 डोज लगाए गए हैं। वहीं आईसीएमआर ने बताया है कि 5,19,903 कोरोना टेस्ट भी गुरुवार को देश में किए गए।

 

 

source news : punjabkesari

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea